गुजरात चुनाव को लेकर कांग्रेस पहुंची सुप्रीम कोर्ट, कोर्ट ने केंद्र और चुनाव आयोग से पक्ष पूछा

LiveLaw News Network

24 Oct 2017 4:56 AM GMT

  • गुजरात चुनाव को लेकर कांग्रेस पहुंची सुप्रीम कोर्ट, कोर्ट ने केंद्र और चुनाव आयोग से पक्ष पूछा

    गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। गुजरात में चुनाव फ्री एंड फेयर और पारदर्शी हों, अर्जी में कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट से इसके लिए कदम उठाने की मांग की है। सुप्रीम कोर्ट  फिलहाल AICC सचिव प्रकाश जोशी की याचिका पर  सुनवाई को तैयार हो गया है।

    सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस ए एम खानवेलकर और जस्टिस डीवाई चंद्रचूड की बेंच ने प्रकाश जोशी को याचिका की कॉपी अटॉर्नी जरनल और चुनाव आयोग को देने को कहा है और उनका पक्ष पूछा है।  सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सुनवाई 30 अक्तूबर को करेगा।

    सुनवाई के दौरान कांग्रेस की ओर से पेश वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल, अभिषेक मनु सिंघवी और विवेक तन्खा ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि इस संबंध में चुनाव आयोग को ज्ञापन दिया गया था लेकिन आयोग ने सभी कदम नहीं उठाए हैं। इसलिए सुप्रीम कोर्ट चुनाव को पारदर्शी बनाने के लिए दिशा निर्देश जारी करें।

    AICC के सचिव प्रकाश जोशी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर मांग की है कि चुनाव के दौरान सभी मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी लगाए जाएं और हर मतदाता को कैमरे में रिकार्ड किया जाए। कुछ वक्त के बाद मतदान प्रतिशत की घोषणा की जाए।

    साथ ही चुनाव में VVPAT मशीनों के साथ बकायदा पेपर ट्रेल हो जिसे मतदाता द्वारा  पढा जा सके। इसके लिए मतदाता को जागरूक किया जाए। इन पेपर ट्रेल को कम से कम 120 दिनों तक सुरक्षित रखा जाए ताकि कोई सवाल उठने पर  इन ट्रेल से गिनती की जा सके।

     इसके अलावा याचिका में कहा गया है कि चुनाव के दौरान अपराधियों को पेरोल ना दिया जाए और ठेका कर्मियों को चुनाव ड्यूटी पर ना लगाया जाए  सभी ईवीएम मशीनों व पेपर ट्रेल को  सुरक्षित रखा जाए। प्रकाश जोशी ने अपनी याचिका में कहा है कि सुप्रीम कोर्ट चुनाव आयोग को निर्देश दे कि उन अधिकारियों को चुनाव की ड्यूटी पर न रखा जाए जिनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई चल रही है।

    Next Story