सॉलिसिटर जनरल रंजीत कुमार का इस्तीफा
LiveLaw News Network
20 Oct 2017 11:48 AM GMT
अधिवक्ता रंजीत कुमार ने सॉलिसिटर जनरल के पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने निजी कारणों से इस्तीफा दिया है।
कुमार को 2014 में मोदी सरकार के सत्ता संभालने के बाद सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया गया था। जून 2017 में सरकार ने उनकी सेवा अवधि बढ़ा दी थी।
कुछ महीने पहले यह चर्चा थी कि उच्चतम न्यायालय की कॉलेजियम शीर्ष अदालत के न्यायाधीश पद के लिये उनके नाम पर विचार कर रही है। इससे पहले वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने भी निजी कारणों की वजह से अटार्नी जनरल के पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने अपने इस्तीफे में कहा था कि अटार्नी जनरल के रूप में वह दूसरा कार्यकाल नहीं चाहते हैं जिसके बाद सरकार ने वरिष्ठ अधिवक्ता केके वेणुगोपाल को इस पर पर नियुक्त किया।
Next Story