सुप्रीम कोर्ट ने कहा ब्लू व्हेल पर हाईकोर्ट ना करें सुनवाई, केंद्र बनाए एक्सपर्ट कमेटी
LiveLaw News Network
13 Oct 2017 9:20 AM GMT
जानलेवा खेल ब्लू व्हेल गेम पर अब सुप्रीम कोर्ट ही सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने सभी हाईकोर्ट को कहा है कि इस मामले पर वो सुनवाई ना करें।
शुक्रवार को चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की बेंच ब्लू व्हेल को लेकर वकील स्नेहा कलिता द्वारा दाखिल याचिका पर केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को कहा है कि वो इस मामले में एक एक्सपर्ट कमिटी बनाए जो इस मामले पर विचार करे।
दरअसल वकील स्नेहा कलिता ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर मांग की है कि सुप्रीम कोर्ट जानलेवा ब्लू व्हेल गेम पर रोक लगाई जाए। वरिष्ठ वकील विजय हंसारिया ने कहा कि ब्लू व्हेल गेम को लेकर अलग अलग अदालतों में मुकदमें चल रहे हैं लेकिन अभी तक पूरे देश में इस पर रोक नही लग पाई है। जिसकी वजह से बच्चों द्वारा आत्महत्या किये जाने के मामले बढ़ते जा रहे हैं।
इससे पहले 15 सितंबर को भी जानलेवा ब्लू व्हेल गेम पर सुप्रीम केंद्र ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है और 3 हफ्ते में जवाब मांगा था। चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस एम खानवेलकर और जस्टिस डीवाई चंद्रचूड की बेंच ने सुनवाई करते हुए अटार्नी जनरल के के वेणुगोपाल से आग्रह किया है कि वो इस केस में कोर्ट की मदद करें।
दरअसल तमिलनाडू से मदुरै के रहने वाले 73 साल के वकील एन एस पोन्नियम ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर मांग की है कि सुप्रीम कोर्ट जानलेवा ब्लू व्हेल गेम पर रोक लगाए।
वकील पोन्नियम ने अपनी याचिका में कहा है कि ब्लू व्हेल गेम को लेकर अलग अलग अदालतों में मामले चल रहे हैं। लेकिन अभी तक पूरे देश में इस पर रोक नही लग पाई है। जिसकी वजह से बच्चों द्वारा खुदकुशी किए जाने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। पोन्नियम ने अपनी याचिका में ये भी कहा है कि कोर्ट सभी राज्य सरकारों को आदेश दे कि वो लोगों के बीच इस खेल को लेकर सामाजिक जागरूकता फैलाए।
वहीं इस गेम को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट और बोंबे हाईकोर्ट समेत कई कोर्ट में सुनवाई चल रही थी लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि कोई भी कोर्ट संबंधित मामले में सुनवाई नहीं करेगी।