Begin typing your search above and press return to search.
ताजा खबरें

दो बच्चों ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को लिखी चिट्ठी, मां-पिता की हत्या की जांच सीबीआई से कराने की गुहार

LiveLaw News Network
12 Oct 2017 2:26 PM GMT
दो बच्चों ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को लिखी चिट्ठी, मां-पिता की हत्या की जांच सीबीआई से कराने की गुहार
x

उत्तर प्रदेश के मथुरा में रहने वाले 15 साल की पूजा और 17 साल के उसके भाई राहुल ने सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस को पत्र लिखकर अपने मां- पिता की हत्या की जांच के लिए मदद मांगी है। दोनों ने गुहार लगाई है कि इस मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए और दोनों नाबालिग भाई बहनों की सुरक्षा की जाए।

दोनों ने पत्र में चीफ जस्टिस को ये भी बताया है कि राज्य की पुलिस ने इस हत्याकांड की जांच के लिए कुछ नहीं किया जिसकी वजह से उनकी बहन राखी ने आठ अक्तूबर को आत्महत्या कर ली। दोनों ने  अपने पत्र में लिखा है कि इसी साल 8 मार्च को उनके घर में डकैती पड़ी और जिस दौरान उनके पिता बनवारी लाल और मां रविवालाकी हत्या कर दी गई। पुलिस अभी तक हत्यारों का सुराग नही लगा पाई है। पत्र में ये भी कहा गया है कि अपराधियों का कुछ लोगों से संबंध है इसलिए पुलिस इस मामले में कार्रवाई नहीं कर रही है।

बच्चों ने लिखा है कि वो बेसहारा और मजबूर हैं। उनके घर में खाने को कुछ नही है और न ही जीवन यापन का कोई सहारा है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट उनके जानमाल की रक्षा  करे और मामले की सीबीआई से जांच कराए।


Next Story