Begin typing your search above and press return to search.
ताजा खबरें

रेयान के ट्रस्टियों की अंतरिम जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे छात्र के पिता

LiveLaw News Network
3 Oct 2017 12:15 PM GMT
रेयान के ट्रस्टियों की अंतरिम जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे छात्र के पिता
x

रेयान इंटनेशनल स्कूल के ट्रस्टियों को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट से मिली अंतरिम जमानत के खिलाफ छात्र प्रदुम्न के पिता सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं। छात्र के पिता ने हाईकोर्ट के आदेश को अवैध करार देते हुए उसके फैसले पर रोक लगाने की मांग की है।

सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में कहा गया है कि ये वारदात अत्यंत गंभीर, नृशंस और सोची समझी साजिश के तहत की गई जो कि दुर्लभतम से भी दुर्लभ श्रेणी में आती है। ऐसे मामले में हाईकोर्ट ने आरोपियों को अंतरिम जमानत देकर गलत किया है। इससे आरोपी सबूतों व गवाहों से छेडछाड कर सकेंगे। याचिका में ये भी कहा गया है कि हरियाणा पुलिस की SIT और सीबीएसई की कमेटी ये मान चुकी हैं कि इस मामले में लापरवाही बरती गई वरना बच्चे की हत्या तो रोका जा सकता था।

याचिका में हाईकोर्ट के अंतरिम जमानत के फैसले पर तुरंत रोक लगाने की मांग की गई है।सुप्रीम कोर्ट बुधवार को इस पर सुनवाई कर सकता है।

गौरतलब है कि 29 सितंबर को सोहना के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में छात्र की हत्या के मामले में आरोप झेल रहे स्कूल के ट्रस्टियों को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से फिलहाल राहत मिल गई थी। हाईकोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर सात अक्तूबर तक रोक लगा दी थी।

 सुनवाई में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में जस्टिस सुरिंदर गुप्ता की बेंच के सामने सीबीआई ने कहा था कि इस याचिका पर जवाब देने के लिए उसे कुछ वक्त चाहिए। जांच एजेंसी मेरिट के आधार पर बहस नहीं करना चाहती। जस्टिस गुप्ता ने सीबीआई को वक्त देते हुए कहा  था कि सात अक्तूबर तक ट्रस्टियों की गिरफ्तारी नहीं होगी लेकिन जांच एजेंसी चाहे तो उन्हें जांच में शामिल होने के लिए कह सकती है। हालांकि कोर्ट ने कहा कि जब केस की सुनवाई होगी तो मेरिट पर भी सुनवाई जरूरी है इसलिए सात अक्तूबर को अगली सुनवाई होगी।

इस दौरान याचिकाकर्ताओं ने मांग की थी कि कोर्ट ये आदेश दे कि अगर उन्हें गिरफ्तार किया जाता है तो फौरन जमानत पर रिहा किया जाए।

हाईकोर्ट में ग्रुप के सीईओ रेयान पिंटो, उनके पिता अगस्टाइन एफ. पिंटो और मां ग्रेसी पिंटो ओर से अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की गई हैं। अगस्टाइन एफ. पिंटो और ग्रुप मैनेजिंग डायरेक्टर ग्रेसी पिंटो ओर से दाखिल याचिका में कहा गया है कि उनकी समाज में गहरी पैठ है और वो समाज के लिए कोई खतरा नहीं हैं। उनके देश छोडकर भागने की कोई संभावना नहीं है।

वहीं अंतरिम जमानत की अलग से अर्जी में रेयान पिंटो ने कहा है कि उनका गुडगांव के रेयान इंटरनेशनल स्कूल से कोई लेना देना नहीं है और ना ही वो उसकी प्रबंध समिति में हैं। उनका नाम सिर्फ इसलिए घसीटा जा रहा है क्योंकि वो स्कूल के ट्रस्टियों के बेटे हैं।

इससे पहले बोंबे हाईकोर्ट ने तीनों ट्रस्टियों को पासपोर्ट पुलिस थाने में जमा कराने के आदेश दिए थे और पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल करने के लिए एक दिन का वक्त दिया था। गौरतलब है कि हरियाणा सरकार ने छात्र की हत्या की जांच सीबीआई को सौंप दी है।

Next Story