- Home
- /
- ताजा खबरें
- /
- फिल्म एक्ट्रेस से...
फिल्म एक्ट्रेस से छेड़छाड़ मामले में मलयालम एक्टर दिलीप को मिली जमानत

मलयालम एक्टर दिलीप को फिल्म अभिनेत्री के साथ छेड़छाड़ मामले में जमानत दी गई है। केरल हाई कोर्ट ने जमानत का आदेश पारित करते हुए कड़ी शर्तें लगाई है। जस्टिस सुनील थॉमस ने आरोपी दिलीप को जमानत देते हुए शर्तों को पूरा करने के लिए कहा है। ये तीसरी बार है जब आरोपी ने जमानत के लिए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
10 जुलाई 2017 से आरोपी दिलीप जेल में बंद था। उस पर फिल्म अभिनेत्री के अपहरण की साजिश रचने और सेक्सुअल असॉल्ट का आरोप लगा है। इससे पहले 24 जुलाई और 29 अगस्त को जमानत अर्जी खारिज की गई थी। इस मामले में अभियोजन पक्ष का आरोप है कि घटना के बाद पहले आरोपी ने शिकायती से संपर्क करने की कोशिश की थी। जेल में रहते हुए अपने नजीदीकी के द्वारा संपर्क साधने की कोशिश की गई। इसके लिए मोबाइल और लैंडलाइन का इस्तेमाल किया गया। जेल में रहते हुए अपने मैनेजर अपुन्नी को संपर्क के लिए भेजा था। सीसीटीवी और मोबाइल लोकेशन इसको तस्दीक करते हैं। कॉल डिटेल भी मौजूद है कि शिकायती को संपर्क करने की उसने कोशिश की।