झारखंड हाई कोर्ट ने दो दिनों में निपटाए 1250 जमानत की अर्जी

LiveLaw News Network

22 Sep 2017 8:38 AM GMT

  • झारखंड हाई कोर्ट ने दो दिनों में निपटाए 1250 जमानत की अर्जी

    झारखंड हाई कोर्ट ने दो दिनों में स्पेशल ड्राइव चलाकर 1250 से ज्यादा जमानत की अर्जी का निपटारा किया है। हाई कोर्ट बार असोसिएशन के सेक्रेटरी हेमंत शिकरवार ने हाई कोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस डीएन पटेल से आग्रह किया था कि जमानत की अर्जी के निपटारे के लिए स्पेशल बेंच का गठन किया जाए। क्योंकि जमानत अर्जी लंबे समय से पेंडिंग है। उन्होंने आग्रह किया था कि छुट्टियों से पहले ही जमानत अर्जी का निपटारा किया जाना चाहिए।

    इसके बाद मामले में हाई कोर्ट में 1014 जमानत अर्जी को सुनवाई के लिए लिस्ट किया गया। बुधवार को 817 मामलों का निपटारा किया गया। इनमें से जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय की बेंच के सामने 149 मामले लिस्टेड थे और इनमें 140 मामले का उन्होंने निपटारा किया। वहीं अगले दिन गुरुवार को हाई कोर्ट में कुल लिस्टेड 505 मामले में 450 अर्जी का निपटारा हो गया। इनमें 107 मामले जस्टिस मुखोपाध्याय की बेंच में लिस्टेड था जिसका निपटारा उन्होंने किया। बताया जाता है कि ज्यादातर बेल अर्जी छह महीने से पेंडिंग था। दरअसल अर्जी की फाइलिंग निपटारे से ज्यादा थी इसलिए पेंडेंसी ज्यादा थी। हाई कोर्ट के एडवोकेट जनरल अजीत कुमार ने कहा कि हाई कोर्ट दुर्गापूजा और दिवाली में दो हफ्ते बंद रहेगी इन छुट्टियों से पहले हाई कोर्ट ने मामले का निपटारा किया ताकि जिन मामले में मेरिट था उस आधार पर वादियों को रिलीफ मिल सके।

    Next Story