राष्ट्रपति ने इलाहाबाद हाई कोर्ट ने लिए 19 जजों की नियुक्ति की जबकि कोलकाता हाई कोर्ट के लिए 6 जजों की नियुक्ति
LiveLaw News Network
20 Sept 2017 4:17 PM IST
राष्ट्रपति ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के लिए 19 जजों की नियुक्ति की है। इनके नाम हैं राजीव जोशी, राहुल चतुर्वेदी, सलील कुमार राय, जयंत बनर्जी, राजेश सिंह चौहान, इरशाद अली, सरल श्रीवास्तव, जहांगीर जमशेद मुनीर, राजीव मेहता, सिद्धार्थ, अजीत कुमार, राजनीश कुमार, अब्दुल मोइन, दिनेश कुमार सिंह, राजीव मिश्रा, दिनेश कुमार सिंह, चंद्रधारी सिंह, अजय भनोट और नीरज तिवारी।
वहीं कोलकाता हाई कोर्ट के लिए राजेशेखर मनथा, प्रतीक प्रकाश बनर्जी, सब्यसाची भट्टाचार्य, मौसमी भट्टाचार्य, शेखर आर सराफ और राजश्री भारद्वाज की नियुक्ति की गई है।
इन्हें शपथ लेने की तारीख से दो साल तक के लिए अडिशनल जज बनाया गया है और इनके कामकाज की समीक्षा के बाद इन्हें परमानेंट जज बनाया जाएगा।
Next Story