रायन केस सोहना से दिल्ली ट्रांसफर करने की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को करेगी सुनवाई

LiveLaw News Network

13 Sep 2017 5:20 PM GMT

  • रायन केस सोहना से दिल्ली ट्रांसफर करने की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को करेगी सुनवाई

    रायन इंटरनैशनल स्कूल के नॉर्दर्न हेड फ्रांसिस थॉमस ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर कहा है कि 7 साल के बच्चे की हत्या के मामले से संबंधित केस सोहना कोर्ट से दिल्ली ट्रांसफर किया जाए क्योंकि सोहरा में बार से जुड़े वकील पेश होने के लिए तैयार नहीं हैं। फ्रांसिस को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। मामले की सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार की तारीख तय की है।

    फ्रांसिस की ओर से पेश सीनियर एडवोकेट केटीएस तुलसी ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि वकील का केस में पैरवी न करना अप्रत्यासित है और वहां कोई वकील लोकल कोर्ट में आरोपियों के लिए पेश होने को तैयार नहीं हैं।

    तुलसी ने कहा कि ये सबका राइट है कि उसको वकील मिले। कोई अगर पेश नहीं होता है तो वह फेयर ट्रायल नहीं होगा और ये मौलिक अधिकार का उल्लंघन होगा।

    फ्रांसिस और एक अन्य जोयेश थॉमस को 11 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था। 9 सितंबर को गुरुग्रा डिस्ट्रिक्ट बार असोसिएशन और सोहना बार असोसिएसन की ओर से प्रस्ताव पारित कर कहा गया था कि आरोपियों की ओर से कोई पेश नहीं होगा। इस मामले में स्कूल बस कंडक्टर अशोक कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है। इस पर बच्चे के साथ सेक्सुअल असॉल्ट की कोशिश औऱ हत्या का आरोप है। सुप्रीम कोर्ट में वकील माहीन प्रधान की ओर से कहा गया हैै कि केस को साकेत कोर्ट ट्रांसफर किया जाना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए सोमवार की तारीख तय की है।

    Next Story