केंद्र उन विधायकों, सांसदों की सूची दे जिनकी संपत्ति तेजी से बढी : सुप्रीम कोर्ट
LiveLaw News Network
7 Sep 2017 5:37 AM GMT
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से उन विधायकों और सांसदों की जानकारी मांगी है जिनके ख़िलाफ़ CBDT जांच कर रही है और बेहद कम समय में उनकी संपत्ति तेज़ी से बढ़ी है।
बुधवार को हुई सुनवाई में जस्टिस जे चेलामेश्लर की अगवाई में सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने केंद्र सरकार को कहा कि ये बताएं कि जांच कहाँ तक पहुँची है ? आपने क्या कारवाई की है ? कोर्ट ने इसका हलफनामा दायर कर करने को कहा है। कोर्ट ने कहा है कि अगर सरकार नाम सार्वजनिक नही करना चाहते तो सील बंद लिफ़ाफ़े में कोर्ट में दायर कर सकती है।
दरअसल बुधवार को केंद्र सरकार की तरफ से सुप्रीम कोर्ट को बताया गया कि CBDT उन विधायकों और सांसदों की जांच कर रही है जिनकी आय और संपत्ति में कम समय में ज़्यादा इज़ाफ़ा हुआ है।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट लोक प्रहरी एनजीओ की याचिका पर सुनवाई कर रहा है। लोक प्रहरी एनजीओ ने याचिका दाखिल कर कहा है कि सुप्रीम कोर्ट चुनाव सुधारों को लेकर आदेश दे कि नामांकन के वक्त प्रत्याशी अपनी और अपने परिवार की आय के स्त्रोत का खुलासा भी करे।सुप्रीम कोर्ट 12 सितंबर को अगली सुनवाई करेगा।