66 साल के बुजुर्ग ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और बेटे से सुरक्षा की मांग की

LiveLaw News Network

5 Sept 2017 11:53 AM IST

  • 66 साल के बुजुर्ग ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और बेटे से सुरक्षा की मांग की

    दिल्ली हाई कोर्ट में 66 साल के एक बुजुर्ग ने अर्जी दाखिल कर खुद के प्रोटेक्शन की गुहार लगाई है। हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल कर बुजुर्ग ने अपने बेटे से खुद को बचाने की गुहार लगाई है।

    विजय विहार के रहने वाले राजवीर शर्मा ने अर्जी दाखिल कर कहा है कि उनके और उनकी पत्नी को बचाया जाए और उन्हें बाकी की जिंदगी शुकून से जीने दिया जाए।

    याचिका में कहा गया है कि उनके छोटे बेटे ने उनकी जिंदगी तबाह कर दी है। हाई कोर्ट ने इलाके के एसएचओ औऱ बुजुर्ग के बेटे को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने को कहा है।याचिकाकर्ता के वकील अमित कुमार ने कहा कि उनके मुवक्किल को पीटा जाता है औऱ प्रताड़ित किया जाता है। 22 साल के उनके बेटे के गैर जरूरी डिमांड पूरी नहीं करने के कारण प्रताड़ित किया जाता है। खुद को अनसेफ और असुरक्षित होने के कारण विजय विहार थाने में 2 अगस्त को शिकायत की गई थी 17 अगस्त को पीसीआर भी आई थी लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। इसके बाद याचिकाकर्ता ने हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल कर पुलिसको निर्देश देने की गुहार लगाई है कि पुलिस उन्हें सुरक्षा प्रदान करे।

     याचिकाकर्ता के दो बेटे हैं और बड़े की शादी हो चुकी है और वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अलग रहते हैं। दूसरा बेटा छोटा है और उसकी शादी नहीं हुई है वह शराब आदि के लत में है औऱ इस कारण वह अपनी लत को पूरा करने के लिए पैसे खर्च करता है। याचिकाकर्ता लेबर का काम करता है और प्राइवेट कंपनी में है। वह अपनी और अपनी 65 साल की पत्नी की परवरिश करता है। उन्हें बेटों से कुछ नहीं चाहिए लेकिन उन्हें उनके हाल पर शांती से जीने के लिए छोड़ा जाए। याची ने कहा है कि उनका छोटा बेटा उन्हें शराब के नशे में पीटता है और गंदी भाषा का प्रयोग करता है।

    Next Story