Begin typing your search above and press return to search.
ताजा खबरें

वैवाहिक विवाद में वीडियोकांफ्रेसिंग के फैसले पर बडी बेंच करे विचार : सुप्रीम कोर्ट [निर्णय पढ़ें]

LiveLaw News Network
31 Aug 2017 5:16 AM GMT
वैवाहिक विवाद में वीडियोकांफ्रेसिंग के फैसले पर बडी बेंच करे विचार : सुप्रीम कोर्ट [निर्णय पढ़ें]
x

वैवाहिक विवाद मामलों में वीडियो कांफ्रेसिंग के आदेश जारी करने के बाद अब सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि ये गंभीर मुद्दा है क्योंकि ये गोपनीयता का मसला भी है, इसलिए इस मामले में बडी बेंच को विचार करना चाहिए।

जस्टिस कूरियन जोसफ और जस्टिस आर बानूमति ने मार्च में जारी उनके आदेशों पर विचार करने के लिए चीफ जस्टिस से बडी बेंच बनाने का अनुरोध किया है। ये आदेश कृष्णा वेनी नगम Vs हरीश नगम मामले में जारी किए गए थे।

वैवाहिक विवाद के मामलों की सुनवाई के दौरान वीडियो कांफ्रेसिंग के चलते गोपनीयता बनाए रखने के मामले में बेंच ने कहा कि एेसे मामलों में किस हद तक गोपनीयता को बरकरार रखा जा सकता है खासतौर पर उस वक्त जब काउंसलर और कल्याणकारी विशेषज्ञ प्रयास कर रहे हों और कोर्ट सुलह, अधिकार और शादी भंग करने के अलावा कस्टडी मामले में बच्चे की इच्छा पर सुनवाई कर रहा हो। एेसे में अगर नामुमकिन नहीं तो वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान गोपनीयता बनाए रखना मुश्किल जरूर है।

इस  दौरान सुप्रीम कोर्ट को ये भी बताया गया कि इन आदेशों के बाद देशभर की अदालतों में एेसे मामलों में वीडियोकांफ्रेसिंग के आदेश देने शुरु हो गए हैं भले ही वहां ये सुविधा ना हो।

कोर्ट ने कहा कि वैसे पारिवारिक विवाद का मसला संसद के तहत है लेकिन इस केस में आदेश जारी करने से पहले सुप्रीम कोर्ट को पर्याप्त और जरूरी  सूचनाएं नहीं दी गई। और इन कैमरा कारवाई के तहत तय की गई प्रक्रिया को भी सुप्रीम कोर्ट के सामने नहीं रखा गया।


 
Next Story