झारखंड में 52 बच्चों की मौत के मामले में एनएचआरसी ने राज्य सरकार को नोटिस जारी किया

LiveLaw News Network

30 Aug 2017 7:54 AM GMT

  • झारखंड में 52 बच्चों की मौत के मामले में एनएचआरसी ने राज्य सरकार को नोटिस जारी किया

    झारखंड के जमशेदपुर स्थित महात्मा गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में 30 दिनों के भीतर 52 नवजात शिशुओं की मौत के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने झारखंड सरकार को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने को कहा है। मीडिया की रिपोर्ट मे ंकहा गया है कि कुपोषण के कारण 52 नवजात शिशुओं की मौत हुई है। इस बारे में आई खबर पर एनएचआरसी ने संज्ञान लेते हुए राज्यसरकार को नोटिस जारी किया है।

    एनएचआरसी ने कहा है कि इस तरह बड़ी संख्या में हुई मौत दिखद है और कमिशन चिंतित है। कमिशन ने राज्य के चीफ सेक्रेटरी को नोटिस जारी कर 6 हफ्ते में जवाब दाखिल करने को कहा है। एनएचआरसी ने केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय से कहा है कि वह तुरंत एक्शन लें और सुनिश्चित करें कि देश भर के किसी भी अस्पताल में लापरवाही के कारण इस तरह से मौत न हो। इसी बीच झारखंड सरकार ने मेडिकल एजुकेशन के डायरेक्टर की अगुवाई में तीन सदस्यीय कमिटी का गठन किया है और कहा है कि वह मौत के कारणों का पता लगाएं और रिपोर्ट दें। राज्य मानवाधिकार आयोग ने भी जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लेने को कहा है। कांग्रेस ने जमशेदपुर के साक्षी पुलिस स्टेशन में इस मामले में राज्य के मुख्य मंत्री रघुबर दास, स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, राज्य के हेल्थ सेक्रेटरी व तीन अन्य के खिलाफ केस दर्ज कराया है। कहा गया है कि मई से लेकर अगस्त तक 1867 बच्चों में 164 की मौत हो चुकी है।

    Next Story