रेप मामले में डेरा सच्चा सौदा चीफ गुरमीत राम रहीम को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा
LiveLaw News Network
28 Aug 2017 10:41 AM
2002 में दो महिलाओं के साथ रेप के मामले में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने डेरा सच्चा सौदा के चीफ गुरमीत राम रहीम को दस -दस साल की सजा सुनाई है। ये दोनों सजा एक के बाद एक चलेंगी। कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलों के बाद ये फैसला सुनाया। इस दौरान गुरमीत राम रहीम ने जज से रोते हुए रहम की अपील भी की थी।कोर्ट ने 15-15 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है |
जानकारी के मुताबिक रेप केस में दस साल, महिला से छेडछाड के मामले में एक साल और जान की धमकी मामले में दो साल की सजा सुनाई है। हालांकि ये सजा साथ साथ चलेंगी।
पहले सोमवार की दोपहर कडी सुरक्षा के बीच सीबीआई कोर्ट के स्पेशल जज जगदीप सिंह को हेलीकॉप्टर के जरिए रोहतक की सुनारिया जेल लाया गया। दोपहर ढाई बजे सीबीआई कोर्ट की सुनवाई शुरु हुई। सीबीआई और दोषी की ओर से पेश वकीलों को दलीलों के लिए दस दस मिनट का वक्त दिया गया। सीबीआई ने इस मामले में अधिकतम सजा देने की मांग की जबकि गुरमीत राम रहीम की ओर से कहा गया कि वो सामाजिक कार्यकर्ता हैं। वो समाज कल्याण से जुडे हैं और लोगों के भले के लिए काम कर रहे हैं। एेसे में कोर्ट उनके प्रति नरम रवैया अपनाए। वहीं सूत्रों के मुताबिक गुरमीत राम रहीम ने रोते हुए जज से सजा में नरमी बरतने की मांग की। उनकी ओर से रोहतक जेल को बदलने की मांग की गई।
दरअसल सीबीआई की कोर्ट ने 25 अगस्त को गुरमीत राम रहीम को 2002 में आश्रम में दो महिलाओं से रेप IPC 376 और जान से मारने की धमकी यानी IPC 506 और 509 के तहत मामले में दोषी करार दिया था। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने सजा का एेलान करने के लिए रोहतक की सुनारिया जेल में ही सीबीआई कोर्ट लगाने के आदेश दिए थे। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को पंचकूला में हुई हिंसा पर कडी फटकार लगाते हुए रोहतक जेल में कडी सुरक्षा करने के आदेश भी जारी किए थे और इसके बाद सुनारिया जेल को किले में तब्दील कर दिया गया था। पुलिस ने इस इलाके में शूट एट साइट के आदेश भी जारी कर दिए थे। रोहतक में पुलिस और अर्धसैनिक बलों की भारी तैनाती की गई तो मीडिया की सुरक्षा के इंतजाम भी किए गए। गौरतलब है कि गुरमीत राम रहीम को शुक्रवार को दोषी करार देने के बाद राज्य भर में हिंसा भडक गई थी और इसी को देखते हुए उन्हें हेलीकॉप्टर के जरिए पंचकूला से रोहतक जेल ले जाया गया था।