डेरा सच्चा सौदा चीफ का सूटकेस उठाने का वीडियो, हरियाणा के डिप्टी एडवोकेट जनरल हटाए गए

LiveLaw News Network

27 Aug 2017 10:44 AM IST

  • डेरा सच्चा सौदा चीफ का सूटकेस उठाने का वीडियो, हरियाणा के डिप्टी एडवोकेट जनरल हटाए गए

    डेरा सच्चा सौदा के चीफ गुरमीत राम रहीम का सूटकेस उठाने के मामले में हरियाणा के डिप्टी एडवोकेट जनरल गुरदास सिंह सालवरा को पद से हटा दिया गया है।

    रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा के एडवोकेट जनरल बलदेव महाजन ने सूटकेस उठाने का वीडियो देखने के बाद ये सिफारिश की थी। महाजन के मुताबिक सालवरा ना सिर्फ कोर्ट में गुरमीत राम रहीम के साथ थे बल्कि वो उनके डेरा सच्चा सौदा से रिश्ते भी बताए गए हैं।

    दरअसल सीबीआई की कोर्ट ने गुरमीत राम रहीम को 2002 में आश्रम में दो महिलाओं से रेप के मामले में दोषी करार दिया है। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने सजा का एेलान करने के लिए रोहतक की सुनारिया जेल में ही सीबीआई कोर्ट लगाने के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने राज्य सरकार को जेल में कडी सुरक्षा करने के आदेश भी जारी किए हैं।

    गुरमीत राम रहीम को शुक्रवार को दोषी करार देने के बाद राज्य भर में हिंसा भडक गई थी और इसी को देखते हुए उन्हें हेलीकॉप्टर के जरिए पंचकूला से रोहतक जेल ले जाया गया था।

    हरियाणा के डीजीपी बी एस संधू के मुताबिक हिंसा में 36 लोगों की मौत हुई जबकि 269 लोग जख्मी हो गए। सिरसा के डेरा सच्चा सौदा आश्रम में अभी भी 3000-4000 लोग मौजूद हैं लेकिन वो खुद ही डेरा खाली कर जा रहे हैं।

    Next Story