चीफ जस्टिस वजीफदार का अाभार की जस्टिस सरोन को पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट का एक्टिंग चीफ जस्टिस बनाया गया
LiveLaw News Network
23 Aug 2017 4:44 PM GMT
पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट के जस्टिस सुरिंदर सिंह सरोन को पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट का एक्टिंग चीफ जस्टिस बनाया गया है। लॉ मिनिस्ट्री के नोटिफिकेशन के मुताबिक वह 21 अगस्त से लेकर 29 अगस्त तक एक्टिंग चीफ जस्टिस के तौर पर काम करेंगे।
पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस एस जे वजीफदार रिटायरमेंट से ठीक पहले छुट्टी पर चले गए हैं इस कारण जस्टिस सरोन को एक्टिंग चीफ जस्टिस बनाया गया है। अगर जस्टिस वजीफदार छुट्टी पर न जाते तो जस्टिस सरोन को एक्टिंग चीफ जस्टिस नहीं बनाया जाता। डेकन हेराल़्ड अखबार के मुताबिक जस्टिस वजीफदार ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी जस्टिस सरोन को झंडोत्तोलन के लिए आग्रह किया था।
Next Story