Begin typing your search above and press return to search.
- Home
- /
- ताजा खबरें
- /
- उत्तर प्रदेश में भी...
ताजा खबरें
उत्तर प्रदेश में भी पेपरलेस कोर्ट की शुरुआत, दो ई कोर्ट बनीं
LiveLaw News Network
23 Aug 2017 9:30 AM GMT

x
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में सोमवार से दो ई- कोर्ट शुरु हो गई हैं। दोनों पेपरलेस कोर्ट हैं
एक ई -कोर्ट जस्टिस अंजनी कुमार की देखरेख में इलाहाबाद में चलेगी जबकि दूसरी कोर्ट जस्टिस विवेक चौधरी की अगवाई में लखनऊ में बनाई गई है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट में कंप्यूटर कमेटी के अध्यक्ष जस्टिस दिलीप गुप्ता ने बताया कि फिलहाल तीन ई कोर्ट चिन्हित की गई हैं। इन कोर्ट के अधिकारक्षेत्र में सिविल कोड संहिता ( CPC) के सेक्शन 115 के तहत कंपनी मामले और सेक्शन 24 के तहत ट्रांसफर पेटिशन रहेंगी। ये सभी कोर्ट डिजिटल रिकार्ड का इस्तेमाल करेंगी और अभी तक करीब 5000 केसों की फाइलों को डिजिटल रिकार्ड में तब्दील किया जा चुका है। साथ ही इन कोर्ट में अध्यक्ष जज के पास ई केस लिस्ट के नाम से इलेक्ट्रानिक्स केस लिस्ट रहेगी।
Next Story