राजीव हत्याकांड में बम के षडयंत्र की जांच के बारे में केंद्र से स्थिति बताने को कहा

LiveLaw News Network

17 Aug 2017 4:36 PM GMT

  • राजीव हत्याकांड में बम के षडयंत्र की जांच के बारे में केंद्र से स्थिति बताने को कहा

    सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार की ओऱ से पेश अ़़डिशनल सॉलिसिटर जनरल से पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड में इस्तेमाल बम के बनाए जाने को लेकर हुए षडयंत्र की क्या जांच हुई थी। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस रंजन गोगोई की अगुवाई वाली  बेंच ने इस मामले में केंद्र सरकार से जवाब मांगा है।

    याचिकाकर्ता और राजीव हत्याकांड में दोषी एजी पेरारिवालन की ओऱ से अर्जी दाखिल कर षडयंत्र की जांच की मांग की गई है और कहा गया है कि इस मामले में बम बनाए जाने को लेकर षडयंत्र की सही तरह से जांच नहीं की गई। एफआईआर के मुताबिक याचिकाकर्ता ने बम के लिए 9 वोल्ट की बैट्री की सप्लाई कई थी। इसी बम से राजीव गांधी की हत्या की गई थी।

    याचिकाकर्ता के वकील पी. सुब्रह्मण्यम ने इस मामले में गुहार गाई कि छानबीन से संबंधित स्टेटस रिपोर्ट कोर्ट के सामने पेश किया जाए। एमडीएमए की जांच रिपोर्ट कोर्ट में पेश किया जाए। कोर्ट ने कहा कि बम बनाए जाने के षडयंत्र के बारे में जांच सिर्फ याचिकाकर्ता के मामले में खुल सकता है। सुप्रीम कोर्ट में याची के वकील गोपाल शंकर नारायण ने कहा कि जैन कमिशन की रिपोर्ट के आधार पर मल्टी डिस्प्लिनरी मॉनिटरिंग एजेंसी (एमडीएमए) ने मामले की छानबीन की थी। एमडीएमए सीबीआई की स्पेशल यूनिट थी। रिपोर्ट टाडा कोर्ट में पेश की गई थी। टाडा कोर्ट ने रिपोर्ट ओपन करने से मना कर दिया था।

    Next Story