योगी सरकार को बडी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने गोरखपुर के अस्पताल में बच्चों की मौत पर दखल देने से किया इंकार
LiveLaw News Network
14 Aug 2017 3:12 PM IST
गोरखपुर के अस्पताल में बच्चों की मौत के मामले में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को बडी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में दखल देने से इंकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ये एक राज्य, एक अस्पताल और एक ही घटना का मामला है और याचिकाकर्ता चाहें तो इस मामले को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट जा सकते हैं। कोर्ट ने कहा कि हमने टीवी पर देखा है कि खुद मुख्यमंत्री मामले में निगरानी रखे हुए हैं और केंद्र सरकार के मंत्री भी अस्पताल गए हैं। इसलिए सुप्रीम कोर्ट मामले में दखल नहीं देगा। लेकिन वो चाहे तो हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर सकते हैं।
दरअसल सोमवार को चीफ जस्टिस जे एस खेहर की बेंच के सामने एक महिला वकील राजश्री रेड्डी ने इस मामले में संज्ञान लेकर दखल देने की गुहार लगाई थी। वकील का कहना था कि गोरखपुर के अस्पताल में प्रशासन की अनदेखी की वजह से इतने बच्चों की मौत हो गई है। एेसे में सुप्रीम कोर्ट को संज्ञान लेकर मामले की सुनवाई करनी चाहिए।
गौरतलब है कि गोरखपुर के बीआरबी अस्पताल में 10 अगस्त की रात से 11 अगस्त तक 50 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई थी। आरोप है कि अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के चलते ये मौत हुई हैं। घटना के बाद यूपी सरकार ने मामले की जांच के आदेश भी दिए हैं।