राजदेव रंजन मामले की जांच दो हफ्ते में पूरी होगी, CBI ने सुप्रीम कोर्ट को बताया

LiveLaw News Network

14 Aug 2017 7:59 AM GMT

  • राजदेव रंजन मामले की जांच दो हफ्ते में पूरी होगी, CBI ने सुप्रीम कोर्ट को बताया

    बिहार के सिवान में पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के मामले में CBI दो हफ्तों के भीतर जांच पूरी करेगी। CBI ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि वो दो हफ्ते में इस मामले में जांच पूरी कर कोर्ट में फाइनल रिपोर्ट दाखिल करेगी। जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली बेंच अब मामले की सुनवाई  18 सितंबर को करेगी

    गौरतलब है राजदेव रंजन की पत्नी आशा रंजन ने दाखिल की सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर बिहार के बाहुबली नेता शहाबुद्दीन और स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप सिंह  के ख़िलाफ हत्या के आरोपियों मोहम्मद कैफ और मोहम्मद जावेद की मदद और शरण देने के मामले में FIR दर्ज कर जांच की माँग की है। सुप्रीम कोर्ट ने शहाबुद्दीन को बिहार की जेल से दिल्ली की तिहाड जेल में ट्रांसफर कर दिया था।

    राजदेव रंजन की पत्नी की ओर से सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर कहा गया था कि मामले की जांच सीबीआई को अपने हाथ में लेने का निर्देश दिया जाए साथ ही उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाए। मामले की जांच पहले ही सीबीआई को सौंप दी गई थी और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था

    याचिकाकर्ता महिला आशा रंजन की ओर से उनके वकील किसलय पांडेय द्वारा दाखिल याचिका में कहा गया है कि 13 मई 2016 को सिवान में उनके पति राजदेव रंजन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। राजदेव जर्नलिस्ट थे।

    इस मामले में नगर थाने में हत्या का केस दर्ज किया गया। अर्जी में कहा गया है कि शिकायती महिला ने मामले में शूटर के अलावा शाहबुद्दीन पर भी आरोप लगाया था लेकिन पुलिस ने शहाबुद्दीन को नामजद नहीं किया।

    Next Story