Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य सुर्खियां

सुप्रीम कोर्ट अयोध्या राम मंदिर बाबरी मस्जिद मामले की 11 अगस्त से करेगी सुनवाई

LiveLaw News Network
5 Aug 2017 2:31 PM GMT
सुप्रीम कोर्ट अयोध्या राम मंदिर बाबरी मस्जिद मामले की 11 अगस्त से करेगी सुनवाई
x

सुप्रीम कोर्ट अयोध्या की राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद टाइटल विवाद से संबंधित मामले की 11 अगस्त से सुनवाई करेगी। करीब 7 साल से पेंडिंग इस मामले में अब सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करने जा रही है।सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी सर्कुलर में बताया गया है कि  सुप्रीम कोर्ट के तीन जजों की बेंच 11 अगस्त को 2 बजे दोपहर में सुनवाई करेगी।


इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने सितंबर 2010 में फैसला दिया था कि बीच वाले गुंबद का हिस्सा राम मंदिर के लिए होगा और हिंदुओं को वहां पूजा का अधिकार होगा। वहीं अन्य हिस्सों को निर्मोही आखाड़ा और सुन्नी वक्फ बोर्ड को देने की बात कही गई थी। इसके बाद इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में अपील दाखिल की गई। अपील मुस्लिम बॉडी, हिंदु संगठनों की ओर से की गई और बाद में कई अन्य लोग पक्षकार बने। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच के आदेश पर रोक लगा दी। हाई कोर्ट ने विवादित जमीन 2.77 एकड़ को तीन हिस्सों में बांटने का आदेश दिया था। इनमें हिंदू, मुस्लिम और निर्मोही आखाड़ा को देने की बात कही गई थी। मामले में दिवानी वाद सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग है।




Next Story