[LIVE NOW] दिल्ली हाईकोर्ट की महिला वकील : "फेमिनिस्ट लॉयरिंग" पर इंदिरा जयसिंह और नित्या रामकृष्णन के विचार
LiveLaw News Network
6 Nov 2020 11:51 AM GMT
दिल्ली हाईकोर्ट महिला वकील फोरम (डीएचसीडब्ल्यूएलएफ) अपने 'वर्चुअल कैंटीन' कार्यक्रम के तहत "फेमिनिस्ट लॉयरिंग: अदृश्य से अजेय" विषय पर एक वेबिनार आयोजित कर रहा है।
इस वेबिनार में वरिष्ठ अधिवक्ता इंदिरा जयसिंह, अधिवक्ता नित्या रामकृष्णन अपने विचार साझा कर रही हैं, जबकि दिल्ली हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करने वाली अधिवक्ता मरियम फोज़िया रहमान इसमें मोडरेटर की भूमिका निभा रही हैं।
जुड़िए लाइव
Next Story