सुप्रीम कोर्ट ने पांच पूर्व हाईकोर्ट जजों को 'सीनियर एडवोकेट' की डेजिग्नेशन दी

Amir Ahmad

31 Oct 2025 8:06 PM IST

  • सुप्रीम कोर्ट ने पांच पूर्व हाईकोर्ट जजों को सीनियर एडवोकेट की डेजिग्नेशन दी

    सुप्रीम कोर्ट ने विभिन्न हाईकोर्टों के पांच पूर्व जजों को सीनियर एडवोकेट (सीनियर एडवोकेट) के रूप में नामित किया।

    यह फैसला 29 अक्टूबर, 2025 को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया और सुप्रीम कोर्ट के जजों की अध्यक्षता में आयोजित फुल कोर्ट मीटिंग में लिया गया। 31 अक्टूबर 2025 को जारी अधिसूचना के अनुसार यह डेजिग्नेशन 29 अक्टूबर 2025 से प्रभावी होगा।

    सीनियर एडवोकेट के रूप में नामित पूर्व जजों की सूची

    निम्नलिखित पूर्व जजों को सीनियर एडवोकेट की विशिष्ट उपाधि प्रदान की गई-

    1. जस्टिस गिलानी मददाली नूर मोहम्मद: पूर्व जज बॉम्बे हाईकोर्ट।

    2. जस्टिस एम. गोविंदराज: पूर्व जज मद्रास हाईकोर्ट।

    3. जस्टिस पंकज भंडारी: पूर्व जज राजस्थान हाईकोर्ट।

    4. जस्टिस राकेश कुमार जैन: पूर्व जज पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट।

    5. जस्टिस ताशी रबस्तान: पूर्व चीफ जस्टिस जम्मू-कश्मीर एंड लद्दाख हाईकोर्ट।

    यह डेजिग्नेशन इन पूर्व जजों को अब सुप्रीम कोर्ट और अन्य अदालतों में वकील के रूप में प्रैक्टिस करने का विशिष्ट दर्जा प्रदान करता है।

    Next Story