बॉम्बे हाईकोर्ट के नए जजों की नियुक्ति जल्द ही होने की संभावना : सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़

Amir Ahmad

27 Sept 2024 3:30 PM IST

  • बॉम्बे हाईकोर्ट के नए जजों की नियुक्ति जल्द ही होने की संभावना : सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़

    चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) डीवाई चंद्रचूड़ ने आज (27 सितंबर) संकेत दिया कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा की गई हालिया सिफारिशों के आधार पर बॉम्बे हाईकोर्ट के नए जजों की नियुक्ति जल्द ही होने की संभावना है।

    सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच बॉम्बे हाई कोर्ट के समक्ष जनहित याचिका की जल्द सुनवाई की मांग करने वाली एसएलपी पर सुनवाई कर रही थी। याचिकाकर्ता के वकील ने जोर देकर कहा कि हाईकोर्ट के समक्ष याचिकाएं तभी सूचीबद्ध होंगी, जब उनका उल्लेख बेंच के समक्ष किया जाएगा अन्यथा नहीं।

    बॉम्बे हाईकोर्ट के न्यायाधीशों पर काम के बोझ को देखते हुए सीजेआई ने मौखिक रूप से टिप्पणी की,

    "आप सरकार से और अधिक जजों की नियुक्ति करने के लिए कहें, जजों के पास उन मामलों की सुनवाई के लिए पर्याप्त समय होगा कुछ और दिन प्रतीक्षा करें। आपको बॉम्बे हाईकोर्ट में कुछ जज मिल जाएंगे। हमने नियुक्ति के लिए न्यायाधीशों के एक बैच की सिफारिश की है, फाइल सरकार के पास है।"

    24 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने बॉम्बे हाईकोर्ट के जजों के रूप में निम्नलिखित वकीलों की नियुक्ति की सिफारिश की-

    (ii) प्रफुल्ल सुरेंद्रकुमार खुबलकर।

    (iii अश्विन दामोदर भोबे।

    (iv) रोहित वासुदेव जोशी।

    (v) अद्वैत महेंद्र सेठना।

    (vi) राजेश सुधाकर दातार।

    (vii) सचिन शिवाजीराव देशमुख।

    (viii) गौतम अश्विन अंखड।

    (ix) महेंद्र माधवराव नेरलीकर।

    बॉम्बे हाईकोर्ट में वर्तमान में 94 न्यायाधीशों की स्वीकृत संख्या में से 28 रिक्तियां हैं।

    केस टाइटल: जीटीएल महावितरण भ्रष्टाचार विरुद्ध समिति बनाम भारत संघ

    Next Story