कर्नाटक हाईकोर्ट के पूर्व जज जस्टिस केएस पुट्टस्वामी का 98 वर्ष की आयु में निधन
Amir Ahmad
28 Oct 2024 2:50 PM IST
कर्नाटक हाईकोर्ट के पूर्व जज और प्रसिद्ध निजता के अधिकार मामले में मुख्य याचिकाकर्ता जस्टिस केएस पुट्टस्वामी का 98 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनकी वजह से सुप्रीम कोर्ट ने अनुच्छेद 21 के तहत निजता के अधिकार को मौलिक अधिकार के रूप में मान्यता दी थी।
जस्टिस पुट्टस्वामी ने 1952 में वकील के रूप में नामांकन कराया और 1977 में उन्हें कर्नाटक हाईकोर्ट जज नियुक्त किया गया।
उन्होंने 1986 में अपनी रिटायरमेंट तक जज के रूप में कार्य कियाष इसके बाद बेंगलुरु में केंद्रीय प्रशासनिक ट्रिब्यूनल के उपाध्यक्ष के रूप में कार्य किया।
2012 में वह सुप्रीम कोर्ट के समक्ष आधार योजना की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाले वादी बन गए।
महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि सुप्रीम कोर्ट ने इस योजना को खारिज नहीं किया लेकिन उन्होंने ऐतिहासिक टिप्पणी की कि निजता का अधिकार संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत जीवन के मौलिक अधिकार की श्रेणी में आएगा।