अमेरिका जाते समय लापता 9 भारतीयों का सुराग नहीं, गुजरात हाईकोर्ट ने बंद की जनहित याचिका
Amir Ahmad
27 Jun 2025 3:32 PM IST

गुजरात हाईकोर्ट ने शुक्रवार (27 जून) को उस जनहित याचिका (PIL) की कार्यवाही समाप्त कर दी, जो 9 भारतीय नागरिकों की गुमशुदगी को लेकर दायर की गई थी।
ये सभी दिसंबर, 2022 में डोमिनिका से अमेरिका की ओर रवाना हुए थे और तभी से लापता हैं। कोर्ट को सूचित किया गया कि भारतीय दूतावासों और केंद्र सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद उनका कोई सुराग नहीं मिल सका।
चीफ जस्टिस सुनीता अग्रवाल और जस्टिस डीएन रे की खंडपीठ ने कहा,
"याचिकाकर्ता के सीनियर वकील यतीन ओझा ने बताया कि इस मामले में अब और कुछ नहीं किया जा सकता। भारतीय दूतावासों ने पूरी कोशिश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। लिहाज़ा, यह याचिका निष्फल हो गई। याचिकाकर्ता भविष्य में उचित प्राधिकरण से अपनी बात रख सकते हैं।"
ओझा ने कोर्ट के आदेशों और मामले में की गई पहल के लिए अपनी "गहरी कृतज्ञता" भी व्यक्त की।
गौरतलब है कि ये नौ भारतीय नागरिक वैध वीज़ा पर डोमिनिका पहुंचे थे और वहां से एंटीगुआ होते हुए अमेरिका जाकर शरण लेने की कोशिश में थे। उनकी आखिरी बार अपने परिवार से 3 फरवरी, 2023 को बात हुई थी।
मामले में लापता व्यक्तियों में शामिल हैं- पटेल अंकितकुमार कांतिभाई, पटेल किरणकुमार तुलसीभाई, पटेल अवनी जितेंद्रकुमार, पटेल सुधीरकुमार हसमुखभाई, पटेल प्रतीकभाई हेमंतकुमार, पटेल निखिलकुमार प्रह्लादभाई, रबारी भरतभाई बाबरभाई, वसावा चंपा फतोशीभाई और वाघेला ध्रुवराजसिंह बलदेवसिंह।
मामला अब 90/2023 पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन के तहत बंद कर दिया गया।

