सीनियर एडवोकेट एन हरिहरन दिल्ली हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए
Amir Ahmad
24 March 2025 6:38 AM

सीनियर एडवोकेट एन हरिहरन 2967 मतों के साथ दिल्ली हाईकोर्ट बार एसोसिएशन (DHCBA) के अध्यक्ष चुने गए।
चुनाव 21 मार्च को हुए थे।
सीनियर एडवोकेट कीर्ति उप्पल 2880 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं।
सीनियर एडवोकेट अभिजात और विवेक सूद को क्रमशः 1429 और 339 मत मिले।
सीनियर एडवोकेट सचिन पुरी 4515 मतों के साथ DHCBA के उपाध्यक्ष चुने गए।
अन्य उम्मीदवारों एडवोकेट इंदरबीर सिंह अलघ और श्याम शर्मा को क्रमशः 1080 और 1895 मत मिले।
एडवोकेट विक्रम सिंह पंवार 4389 मतों के साथ DHCBA के सचिव चुने गए।
एडवोकेट कनिका सिंह 4493 वोटों के साथ कोषाध्यक्ष चुनी गईं और एडवोकेट कुणाल मल्होत्रा 3381 वोटों के साथ संयुक्त सचिव चुने गए।
Next Story