दिल्ली हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने CJI को लिखी चिट्ठी, जजों के बार-बार तबादले पर जताई चिंता
Amir Ahmad
1 Sept 2025 3:26 PM IST

दिल्ली हाईकोर्ट बार एसोसिएशन (DHCBA) ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस (CJI) और अन्य कोलेजियम सदस्यों को पत्र लिखकर दिल्ली हाईकोर्ट के जजों के लगातार तबादलों को लेकर चिंता जाहिर की।
बार एसोसिएशन ने कहा कि नियुक्ति और तबादले की प्रक्रिया में पारदर्शिता और परामर्श बढ़ाने से न केवल वकीलों का न्यायपालिका पर विश्वास मजबूत होगा बल्कि जनता का भरोसा भी बढ़ेगा।
पत्र में कहा गया,
“बार यह मानता है कि नियुक्ति और तबादले का अधिकार पूरी तरह से कोलेजियम के पास है, लेकिन यह भी सच है कि न्याय व्यवस्था में बार बराबर का भागीदार है। फिर भी जजों की नियुक्ति और तबादले जैसे अहम फैसलों पर बार को अंधेरे में रखा जाता है।”
एसोसिएशन ने हाल के महीनों में दिल्ली हाईकोर्ट से कई जजों के तबादले पर आपत्ति जताई। कहा कि इससे न केवल संस्था के भीतर असंतोष बढ़ा है बल्कि बार के सदस्यों में भी असहजता महसूस की जा रही है।
बार ने कहा,
“जो जज दिल्ली बार से जुड़े रहे हैं, उन्हें शहर और अदालतों की नब्ज की गहरी समझ होती है। बार-बार तबादले से यह निरंतरता टूट जाती है। हालिया तबादले इस बात को रेखांकित करते हैं कि न्यायिक निरंतरता कितनी आवश्यक है।”
एसोसिएशन ने यह भी कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट में जजों की नियुक्ति के समय बार से आने वाले वकीलों की अनदेखी की जा रही है, जिससे बेंच और बार के बीच दूरी बढ़ रही है।
पत्र में चेतावनी दी गई कि यदि इन धारणाओं को दूर नहीं किया गया तो इससे न केवल बार का मनोबल टूटेगा बल्कि न्यायपालिका की पारंपरिक नियुक्ति और तबादले की प्रक्रिया पर से विश्वास भी कम होगा।
पत्र के बाद चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) बीआर गवई ने DHCBA अध्यक्ष सीनियर एडवोकेट एन. हरिहरन से मुलाकात की और उठाए गए मुद्दों पर गौर करने का आश्वासन दिया।

