'ब्लॉट ऑन द यूनिफॉर्म' टिप्पणी पर दिल्ली हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी, संजू वर्मा से ट्वीट हटाने पर विचार को कहा
Amir Ahmad
17 Dec 2025 1:44 PM IST

दिल्ली हाईकोर्ट ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राष्ट्रीय प्रवक्ता संजू वर्मा से उनके ट्वीट को हटाने पर विचार करने को कहा, जिसमें उन्होंने पूर्व आईपीएस अधिकारी यशोवर्धन आज़ाद को ब्लॉट ऑन द यूनिफॉर्म (वर्दी पर धब्बा) कहा था। यह टिप्पणी आज़ाद द्वारा दायर मानहानि वाद के संदर्भ में आई।
जस्टिस अमित बंसल ने मामले में संजू वर्मा को समन जारी किया और कथित मानहानिकारक पोस्ट के खिलाफ अंतरिम निषेधाज्ञा की मांग पर नोटिस भी जारी किया। आज़ाद की ओर से सीनियर एडवोकेट विकास सिंह पेश हुए जबकि संजू वर्मा का प्रतिनिधित्व अधिवक्ता राघव अवस्थी ने किया।
सुनवाई के दौरान अदालत ने स्पष्ट रुख अपनाते हुए कहा कि सार्वजनिक बहस और टीवी डिबेट में विचार व्यक्त करना स्वीकार्य है लेकिन किसी व्यक्ति की पेशेवर प्रतिष्ठा विशेष रूप से जब वह एक अधिकारी रहा हो पर इस तरह की टिप्पणी करना अनुचित है।
न्यायालय ने कहा,
“इसे बढ़ाने की ज़रूरत नहीं है। यह हिस्सा हटाइए। आप यह नहीं कह सकते कि वह वर्दी पर धब्बा है।”
अदालत ने यह भी कहा कि टीवी डिबेट में किसी के विचारों पर हमला किया जा सकता है लेकिन किसी की सेवा के दौरान अर्जित प्रतिष्ठा पर आक्षेप लगाना गलत है। इसी संदर्भ में संजू वर्मा के वकील से निर्देश लेकर ट्वीट हटाने पर विचार करने को कहा गया।
मामले की अगली सुनवाई 27 जनवरी, 2026 को निर्धारित की गई।

