जया बच्चन ने दिल्ली हाईकोर्ट में पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए याचिका दायर की
Amir Ahmad
10 Nov 2025 1:27 PM IST

प्रसिद्ध एक्ट्रेस और राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने अपने पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया। वह इंटरनेट पर प्रसारित हो रही कथित रूप से मॉर्फ्ड पिक्चर्स, भ्रामक कंटेंट और उनकी छवि का अवैध उपयोग करते हुए बेचे जा रहे सामान के खिलाफ संरक्षण चाहती हैं।
याचिका पर सुनवाई जस्टिस मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा की बेंच ने की। सीनियर एडवोकेट संदीप सेठी जो बच्चन की ओर से पेश हुए ने कोर्ट को बताया कि पहले प्रतिवादी द्वारा एक्ट्रेस की मॉर्फ्ड तस्वीरें पोस्ट की गईं। उन्होंने यह भी कहा कि अन्य कुछ प्रतिवादी बिना अनुमति के उनकी तस्वीरों से जुड़े मर्चेंडाइज़ बेच रहे हैं।
एडवोकेट सेठी ने जब फिल्म पोस्टरों में जया बच्चन की तस्वीरों के उपयोग की बात उठाई तब अदालत ने टिप्पणी की कि इन पोस्टरों पर कॉपीराइट एक्ट्रेस का नहीं बल्कि फिल्म के मालिकों का होता है।
अदालत ने कहा,
“ये फिल्म पोस्टर हैं। आप इन पर कॉपीराइट कैसे दावा कर सकती हैं। कॉपीराइट उनके पास होता है जो फिल्म के स्वामी हैं।”
सेठी ने आगे बताया कि एक यूट्यूब चैनल और एक इंस्टाग्राम पेज भी एक्ट्रेस की मॉर्फ्ड तस्वीरें और उनके नाम से मिलती-जुलती सामग्री प्रसारित कर रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उक्त यूट्यूब चैनल एक्ट्रेस के खिलाफ मानहानिकारक वीडियो पोस्ट कर रहा है।
सुनवाई के दौरान केवल गूगल की ओर से वकील मौजूद था। इस पर अदालत ने बच्चन की कानूनी टीम को निर्देश दिया कि वह याचिका को सुधार कर दोबारा दाखिल करें और केंद्र सरकार, ईबे, फेसबुक तथा अमेज़न के वकीलों को भी नोटिस की कॉपी उपलब्ध कराएं।
जस्टिस अरोड़ा ने कहा,
“आपको याचिका फिर से दायर करनी होगी। इसमें कई टाइप की गलतियां हैं। मैं आदेश पारित कर दूंगा लेकिन आप इसे दो दिन में फिर से दाखिल करें। आवेदन भी दोबारा दायर करें।”
मामला अब दोपहर 1:25 बजे पुनः सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया जाएगा।
गौरतलब है कि हाल ही में दिल्लीहाई कोर्ट की समन्वय पीठों ने पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा संबंधी आदेश कई नामी हस्तियों जैसे श्री श्री रविशंकर, एक्टर नागार्जुन, एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन, एक्टर अभिषेक बच्चन और फ़िल्म निर्माता करण जौहर के मामलों में पारित किए हैं। इसी के साथ जस्टिस अरोड़ा ने कुछ समय पूर्व पत्रकार सुधीर चौधरी के पर्सनैलिटी राइट्स की भी रक्षा की थी, जिनकी शिकायत थी कि सोशल मीडिया पर उनके नाम से भ्रामक और एआई जनित वीडियो प्रसारित किए जा रहे हैं।

