पेंशन पर SC की टिप्पणी | नामांकन शुल्क सीमा | अजय:द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी: कोर्ट्स टुडे- 17.07.25

Yashaswi Gupta

18 July 2025 12:03 PM IST

  • सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पेंशन एक संवैधानिक अधिकार है और बिना उचित प्रक्रिया के इसे कम नहीं किया जा सकता, बार काउंसिल्स द्वारा नामांकन शुल्क की अधिक वसूली को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने BCI अध्यक्ष मनन मिश्रा को तलब कर जवाब मांगा है, योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित फिल्म “Ajey: The Untold Story of a Yogi” पर CBFC ने बॉम्बे हाईकोर्ट को बताया कि दो कार्यदिवसों में प्रमाणन पर फैसला लिया जाएगा।

    वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने कन्नड़ एक्टर दर्शन को रेणुकास्वामी हत्या मामले में कर्नाटक हाईकोर्ट द्वारा दी गई जमानत पर सवाल उठाए और कहा कि हाईकोर्ट का विवेक संतोषजनक नहीं था। पूरा अपडेट जानने के लिए वीडियो ज़रूर देखें।

    Next Story