"वकालत में आने वाली भाषाई चुनौतियों से भागना नहीं चाहिए " : सीनियर एडवोकेट राकेश द्विवेदी से खास बातचीत

Sharafat

27 May 2022 5:30 AM GMT

  • वकालत में आने वाली भाषाई चुनौतियों से भागना नहीं चाहिए  : सीनियर एडवोकेट राकेश द्विवेदी से खास बातचीत

    सीनियर एडवोकेट राकेश द्विवेदी ने लाइव लॉ से बातचीत करते हुए कानून के क्षेत्र के विभिन्न पहलुओं पर अपनी राय व्यक्त की।

    सीनियर एडवोकेट द्विवेदी ने कानून के क्षेत्र में करियर बनाने की चाहत रखने वाले युवाओं का मार्गदर्शन करते हुए अपने करियर के शुरुआती दिन याद किए। राष्ट्रभाषा से जुड़े एक सवाल पर उन्होंने कहा कि अपने वजूद को मज़बूत करने के लिए सभी को समान मौके मिलने चाहिए।

    उन्होंने हैट स्पीच, महिलाओं के अधिकारों और यूनिफॉर्म सिविल कोड सहित अन्य मुद्दों पर बात की। उन्होंने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड सभी के लिए फायदेमंद होगा।

    हिंदी भाषा में वकालत के पेशे को आगे बढ़ाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पेशे में आने वाली भाषाई चुनौतियों से भागना नहीं चाहिए।

    सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट प्रवीणा गौतम और पार्वती नामबियार ने एडवोकेट द्विवेदी से बात की।

    देखिए सीनियर एडवोकेट राकेश द्विवेदी से बातचीत का वीडियो


    Next Story