‘कुत्ते भावनात्मक कमी पूरी करते हैं’: मुंबई कोर्ट ने घरेलू हिंसा मामले में महिला के रॉटविलर कुत्ते के लिए गुजारा-भत्ता देने का निर्देश दिया (वीडियो)
Brij Nandan
12 July 2023 12:02 PM

“तलाक से टूटे रिश्तों के कारण होने वाली किसी भी भावनात्मक कमी को कुत्ते पूरा करते हैं और तो और अकेले इंसान के जीवन में पालतू जानवर खुशहाली लाते हैं।“
मुंबई की एक अदालत ने घरेलू हिंसा से जुड़े एक मामले की सुनवाई के दौरान ये टिप्पणी की। कोर्ट ने पत्नी के अलावा उसके 3 कुत्तों के लिए भी पति को गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया है।
Next Story