वर्चुअल नामांकन : केरल हाईकोर्ट ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से नामांकन समारोह करने की मांग पर बार काउंसिल से जवाब मांगा
LiveLaw News Network
18 May 2020 6:19 AM GMT

केरल हाईकोर्ट ने सोमवार को लॉकडाउन के बीच वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नए अधिवक्ताओं के लिए नामांकन समारोह आयोजित करने की मांग करने वाली रिट याचिका पर केरल बार काउंसिल (बीसीके) से जवाब मांगा है।
याचिकाकर्ता हरि कृष्णन की ओर से पेश हुए अधिवक्ता एस सुजीन ने कहा, मायूसी के दौर में ऐसे उपाय अपनाने का समय है।"
याचिकाकर्ता ने प्रस्तुत किया कि नामांकन को लॉकडाउन के कारण कई बार स्थगित किया गया है और इस नए वैकल्पिक उपाय को अपनाया जाना चाहिए ताकि नए सदस्यों को जल्द से जल्द पेशे में शामिल होने के लिए सक्षम बनाया जा सके।
न्यायमूर्ति अनु शिवरामन की पीठ ने मामले पर बीसीके को जवाब दाखिल करने के लिए कहते हुए मामले की सुनवाई अगले सप्ताह पोस्ट की।
Next Story