Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य सुर्खियां

कोरोना का असर : BS-IV वाहनों की बिक्री कम होने का दावा कर सुप्रीम कोर्ट में बिक्री के लिए 1 अप्रैल की डेडलाइन बढ़ाने की अर्जी

LiveLaw News Network
17 March 2020 11:45 AM GMT
कोरोना का असर : BS-IV वाहनों की बिक्री कम होने का दावा कर सुप्रीम कोर्ट में बिक्री के लिए 1 अप्रैल की डेडलाइन बढ़ाने की अर्जी
x

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने अपने सदस्यों की ओर से एक बार फिर से सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और उस आदेश में संशोधन की मांग की है जिसमें 1 अप्रैल 2020 से देशभर में भारत स्टेज ( BS) - IV वाहनों की बिक्री और पंजीकरण पर रोक लगाई गई थी।

FADA की ओर से दाखिल इस अर्जी में कहा गया है कि कोरोना वायरस के चलते वाहनों की भारत में वाहनों की बिक्री पर असर पड़ा है।

दरअसल 24 अक्टूबर 2018 को सुप्रीम कोर्ट ने एमसी मेहता बनाम भारत संघ व अन्य मामले में ये आदेश जारी किया था, "... कोई भी मोटर वाहन जो मानक भारत स्टेज- IV के अनुरूप नहीं है, उसे 01.04. 2020 से पूरे देश में बेचा या पंजीकृत किया जाएगा।"

FADA के अध्यक्ष आशीष हर्षराज काले ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि BS-IV वाहनों की धीमी बिक्री के कारण ये तारीख आगे बढ़ाने की याचिका को 14 फरवरी 20 को शीर्ष अदालत द्वारा खारिज कर दिया गया था लेकिन अब परिस्थितियों में भारी बदलाव आया है। कोरोना (Covid-19) जो चीन के हुबेई प्रांत में वुहान में उभरा है, तेजी से दुनिया भर में फैल गया है और भारत में भी इसका असर है।

पिछले एक सप्ताह में वाहनों की बिक्री में भारी गिरावट आई है और वायरस के फैलने के डर के कारण सावधानी बरतने के साथ ग्राहकों का आना भी कम हो गया है।

पिछले कुछ दिनों में ऑटो डीलरशिप में काउंटर सेल्स में 60-70% की गिरावट आई है।कई कस्बों और शहरों में आंशिक लॉकडाउन की स्थिति के साथ पिछले 3-4 दिनों में स्थिति खराब हो गई है और कुछ जिला मजिस्ट्रेटों ने वायरस के प्रसार को रोकने के लिए ऑटो डीलरों सहित दुकानों और प्रतिष्ठानों को बंद करने के नोटिस जारी करना शुरू कर दिया है।

Next Story