Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य सुर्खियां

लखनऊ कोर्ट में बम विस्फोट : यूपी बार काउंसिल ने मामले की जांच के लिए 9 सदस्यीय समिति का गठन किया

LiveLaw News Network
17 Feb 2020 3:07 PM GMT
लखनऊ कोर्ट में बम विस्फोट : यूपी बार काउंसिल ने मामले की जांच के लिए 9 सदस्यीय समिति का गठन किया
x

बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश ने लखनऊ के वजीरगंज जिला न्यायालय में वकीलों के बीच हिंसक झड़प की जांच के लिए नौ सदस्यीय समिति का गठन किया है। परिषद ने समिति को 1 मार्च तक अपनी रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।

कथित तौर पर वकीलों के दो समूहों के बीच झगड़े के कारण गुरुवार 13 फरवरी को, लखनऊ की एक अदालत में एक देसी बम से विस्फोट किया गया, जिससे कोर्ट परिसर में दहशत फैल गई।

बार काउंसिल के अध्यक्ष हरी शंकर सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार,

घटना में लखनऊ बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव संजीव लोधी और चार अन्य घायल हो गए। इसके बाद हिंसक वकीलों के समूह ने बार एसोसिएशन के महासचिव एडवोकेट जीतू यादव पर हमला किया। बार काउंसिल ने इस घटना की निंदा की है और जांच समिति में इसके सदस्यों की नियुक्ति की है:

अजय यादव

अरुण कुमार त्रिपाठी

परेश मिश्रा

अब्दुल रज्जाक खान

अखिलेश अवस्थी

प्रशांत सिंह अटल

जानकी शरण पांडे

प्रदीप कुमार सिंह

यह धमाका गुरुवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे वजीरगंज सिविल कोर्ट परिसर में हुआ। धमाके में एक व्यक्ति को ज्यादा चोट लगी, जबकि दो अन्य मामूली घायल हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, बम धमाका वकीलों के दो गुटों के बीच एक शिकायत पर हुए विवाद का नतीजा माना जा रहा है। माना जा रहा है अदालत में मौजूद एक वकील पर बम से हमला करने की कोशिश की गई है।

वहीं, पुलिस ने कहा कि जिस बम का इस्तेमाल किया गया है, वह स्थानीय स्तर पर बना है। पुलिस ने तीन जिंदा बम भी बरामद किए हैं। हाल के दिनों में उत्तर प्रदेश में कोर्ट परिसर में हिंसा की कई घटनाएं सामने आई हैं।

Next Story