पटना हाईकोर्ट में दो नए जजों ने शपथ ली
LiveLaw News Network
30 March 2022 11:00 AM IST

पटना हाईकोर्ट के न्यायाधीशों के रूप में दो नए न्यायाधीशों ने मंगलवार, 29 मार्च, 2022 को शपथ ली।
चीफ जस्टिस संजय करोल ने नवनियुक्त न्यायाधीशों जस्टिस राजीव रॉय और जस्टिस हरीश कुमार को शपथ दिलाई।
नई नियुक्तियों के साथ हाईकोर्ट की कार्य शक्ति अब बढ़कर 27 हो गई है।
उल्लेखनीय है कि जस्टिस राजीव राय संवैधानिक, प्रशासनिक और आपराधिक मामलों के वकील थे। जस्टिस हरीश कुमार ने शिक्षा और संवैधानिक मामलों को देखा। दोनों न्यायाधीशों ने हाईकोर्ट में राज्य सरकार का प्रतिनिधित्व किया।
केंद्र सरकार ने 24 मार्च, 2022 को अधिवक्ता राजीव रॉय और अधिवक्ता हरीश कुमार की पटना हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति की अधिसूचना जारी की था।
कानून और न्याय मंत्रालय द्वारा आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया,
"भारत के संविधान के अनुच्छेद 217 के खंड (एल) द्वारा प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए राष्ट्रपति ने (i) राजीव रॉय, और (ii) हरीश कुमार को पटना हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया है। उक्त नियुक्तियां कार्यकाल में पदभार ग्रहण करने से लागू होंगी।"
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने आठ फरवरी, 2022 को हुई अपनी बैठक में जस्टिस कुमार को पदोन्नत करने की सिफारिश की थी। एक फरवरी, 2022 को हुई बैठक में जस्टिस रॉय के नाम की सिफारिश की गई थी।
पटना हाईकोर्ट में 53 पदों की स्वीकृत शक्ति के मुकाबले 25 न्यायाधीशों की कार्यशील शक्ति है। नई नियुक्तियों से कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 27 हो जाएगी।

