महिला वकील ने सुप्रीम कोर्ट में किया हंगामा किया, बाहर निकाला गया
Amir Ahmad
3 Dec 2025 4:28 PM IST

बुधवार को एक अजीब घटना हुई, जब एक महिला वकील को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के कोर्टरूम से बाहर निकाल दिया गया, क्योंकि बेंच के बार-बार कहने पर भी उन्होंने जाने से मना कर दिया था।
यह घटना तब हुई, जब वकील ने CJI सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली बेंच के सामने लिस्ट से बाहर जाकर मौखिक रूप से एक बात कही। उन्होंने दावा किया कि उनकी एक करीबी दोस्त, जिसे वह भाई कहती थीं, उसकी दिल्ली के एक गेस्ट हाउस में हत्या कर दी गई, जबकि वह मुंबई में थीं।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जिस पुलिस अधिकारी ने शुरू में उनकी FIR दर्ज करने से मना कर दिया था, उसे अब उसी मर्डर केस में इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर बना दिया गया।
उनकी बात को बीच में रोकते हुए CJI ने उन्हें सलाह दी कि वह एक सही याचिका तैयार करें ताकि कोर्ट सही प्रक्रिया से मामले की जांच कर सके।
वकील ने जवाब दिया,
"मैं डिप्रेशन में हूं। मैं ऐसा कैसे करूंगी?"
इसके बाद चीफ जस्टिस ने सुझाव दिया कि बार का कोई दूसरा सदस्य ज़रूरी कानूनी कदम उठाने में उनकी मदद कर सकता है।
हालांकि, CJI ने अगला केस बुलाया, लेकिन वकील अपनी बात कहने पर अड़ी रहीं। जब महिला कोर्ट मार्शल उन्हें बाहर निकालने के लिए उनके पास आईं तो वह उन पर चिल्लाईं,
"बदतमीजी मत करो। मुझे मत छुओ।"
वकील अपनी बात कहती रहीं। एक समय पर जस्टिस उज्ज्वल भुइयां ने टिप्पणी की,
"सुनिये, चीफ जस्टिस क्या कह रहे हैं।"
हालांकि, वकील अपनी बात पर अड़ी रहीं। बार-बार अपनी सुरक्षा को लेकर डर जताती रहीं और कहा कि वह बस यह बात इस कोर्ट के कानों तक पहुंचाना चाहती हैं।
कोर्ट रूम में मौजूद एक और महिला वकील ने उस महिला को सलाह दी कि वह खुद एक वकील होने के नाते कोर्ट का अनुशासन बनाए रखें।
उसने पलटकर जवाब दिया,
"मुझसे इस तरह बात मत करो।"
जब वकील ने अपनी आवाज़ ऊंची करनी जारी रखी तो कोर्ट की कार्यवाही रोक दी गई।
काफी विरोध के बाद आखिरकार उस महिला को कोर्ट से बाहर निकाल दिया गया।

