सीनियर एडवोकेट समरादित्य पाल का निधन
Sharafat
9 March 2023 4:34 PM IST

कलकत्ता हाईकोर्ट के सीनियर एडवोकेट और संविधान विशेषज्ञ समरादित्य पाल का आज न्यू अलीपुर स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। 84 वर्षीय पाल सुप्रीम कोर्ट की पूर्व जज जस्टिस रूमा पाल के पति थे।
इनर टेम्पल, लंदन, यूनाइटेड किंगडम से बैरिस्टर की डिग्री प्राप्त करने वाले पाल को अदालत और कानूनी हलकों में 'बच्चू' के नाम से भी जाना जाता था।
वह सिंगरूर टाटा मोटर्स केस (टाटा के लिए), पंचायत चुनाव (डब्ल्यूबी चुनाव आयोग के लिए) सहित कई महत्वपूर्ण मामलों में पेश हुए।
उन्होंने लोक सेवा और भारत के संविधान-मूल और विकास से संबंधित कानून भी लिखा।
Next Story

