सीनियर एडवोकेट आदित्य सोंधी ने कर्नाटक हाईकोर्ट में न्यायाधीश के रूप में पदोन्नति के लिए सहमति वापस ली
LiveLaw News Network
10 Feb 2022 10:47 AM IST
कर्नाटक हाईकोर्ट के सीनियर एडवोकेट आदित्य सोंधी ने न्यायाधीश के रूप में पदोन्नति के लिए दी गई अपनी सहमति वापस ले ली।
सींधो को हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की गई थी।
सोंधी ने लाइव लॉ से सहमति वापस लेने की पुष्टि करते हुए कहा,
"मैंने चार फरवरी को कॉलेजियम को इस बारे में लिखा है कि मेरी सिफारिश को एक साल हो गया है और इसे दोहराए हुए पांच महीने हो गए हैं।"
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने चार फरवरी, 2021 को हुई एक बैठक के बाद सोंधी के साथ-साथ राजेंद्र बादामीकर और जेएम खाज़ी को कर्नाटक हाईकोर्ट के न्यायाधीशों के रूप में पदोन्नत करने की सिफारिश की थी।
एक सितंबर, 2021 को हुई बैठक के बाद कॉलेजियम ने सोंधी के नाम की फिर से सिफारिश की।
सोंधी नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी (एनएलएसआईयू), बैंगलोर से स्नातक हैं। उन्हें मैसूर यूनिवर्सिटी से राजनीति विज्ञान में पीएचडी की है। उन्होंने कर्नाटक सरकार के लिए अतिरिक्त महाधिवक्ता के रूप में भी काम किया है। उन्हें इस पद पर 2016 में नियुक्त किया गया था।