गालवान घाटी में अकारण चीनी हमले की SCBA ने निंदा की, भारतीय सैनिकों को पूरा समर्थन देते हुए प्रस्ताव पास किया
LiveLaw News Network
19 Jun 2020 2:13 PM GMT

सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) ने एक प्रस्ताव पारित करते हुए गालवान घाटी में अकारण चीनी आक्रमण और भारतीय सैनिकों की निर्मम हत्या की कड़ी निंदा की है। SCBA के इस प्रस्ताव में भारतीय सैनिकों को राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा के लिए श्रद्धांजलि भी दी गई।
प्रस्ताव मेंं कहा गया है कि
"कार्यकारी समिति भारत के इन वीर सपूतों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करती है और सर्वशक्तिमान ईशवर से प्रार्थना करती है कि उनकी आत्मा को शांति मिले और उनके परिजनों और सदस्यों को इस भारी क्षति को सहन करने की शक्ति मिले। "
संकल्प में इस संकट के समय के दौरान राष्ट्र और सरकार के लिए कार्यकारी समिति के समर्थन को व्यक्त किया गया है।
उपरोक्त के प्रकाश में SCBA ने सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवाना, पीवीएसएम, एवीएसएम, एसएम, वीएसएम, एडीसी और देश के लिए शहीद होने वाले बहादुर जवानों के परिवारों को "सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के लगभग 14,000 सदस्यों और हमारे देश में प्रैक्टिस करने वाले सभी वकीलों का सर्वसम्मत और पूर्ण समर्थन देने का प्रस्ताव पारित किया।"
15 जून को गालवान घाटी में चीन से हुई हिंसक झड़प में कई भारतीय सैनिक शहीद हुए और कई घायल हुए।
पत्र पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें