सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इलाहाबाद एचसी के 28 अतिरिक्त न्यायाधीशों और कलकत्ता एचसी के 5 अतिरिक्त न्यायाधीशों को स्थायी न्यायाधीशों के रूप में नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी
LiveLaw News Network
24 Aug 2020 8:53 PM IST
SC Collegium Proposes To Make 28 Allahabad HC Judges & 5 Calcutta HC Judges Permanent
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के 28 अतिरिक्त न्यायाधीशों और कलकत्ता उच्च न्यायालय के 5 अतिरिक्त न्यायाधीशों को संबंधित उच्च न्यायालयों के स्थायी न्यायाधीशों के रूप में नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की सूची निम्नलिखित है, जिन्हें स्थायी किए जाने का प्रस्ताव है:
जस्टिस प्रकाश पाडिया,
जस्टिस आलोक माथुर,
जस्टिस पंकज भाटिया,
जस्टिस सौरभ लवानिया,
न्यायमूर्ति विवेक वर्मा,
न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह,
जस्टिस पीयूष अग्रवाल,
न्यायमूर्ति सौरभ श्याम शमशेरी,
जस्टिस जसप्रीत सिंह,
न्यायमूर्ति राजीव सिंह,
जस्टिस मंजू रानी चौहान,
जस्टिस करुणेश सिंह पवार,
न्यायमूर्ति योगेंद्र कुमार श्रीवास्तव,
जस्टिस मनीष माथुर,
जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल,
न्यायमूर्ति राम कृष्ण गौतम,
जस्टिस उमेश कुमार,
जस्टिस प्रदीप कुमार श्रीवास्तव,
जस्टिस अनिल कुमार-IX,
न्यायमूर्ति राजेंद्र कुमार- IV,
जस्टिस मो. फैज़ आलम खान,
न्यायमूर्ति विकास कुंवर श्रीवास्तव,
न्यायमूर्ति वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव,
न्यायमूर्ति सुरेश कुमार गुप्ता,
न्यायमूर्ति सुश्री घंडिकोटा श्री देवी,
जस्टिस नरेंद्र कुमार जौहरी,
जस्टिस राज बीर सिंह, और
जस्टिस अजीत सिंह
इन सभी को 22 नवंबर, 2018 को हाईकोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था।
कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की सूची निम्नलिखित है जिन्हें स्थायी किए जाने का प्रस्ताव है:
न्यायमूर्ति मो. निजामुद्दीन,
न्यायमूर्ति तीर्थंकर घोष,
न्यायमूर्ति हीरामन भट्टाचार्य,
न्यायमूर्ति सौगत भट्टाचार्य, और
न्यायमूर्ति मनोजित मंडल
इन सभी को 12 फरवरी, 2019 को हाईकोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था।