मजिस्ट्रेट का COVID19 टेस्ट पॉज़िटिव आने के बाद साकेत कोर्ट को सील करने और सेनेटाइज़ करने के आदेश

LiveLaw News Network

10 Jun 2020 8:50 PM IST

  • मजिस्ट्रेट का COVID19 टेस्ट पॉज़िटिव आने के बाद साकेत कोर्ट को सील करने और सेनेटाइज़ करने के आदेश

    साकेत जिला एवं सत्र न्यायालय को सील करने और गहराई से सेनेटाइज़ करने के निर्देश दिए गए हैं। साकेत कोर्ट के ड्यूटी मजिस्ट्रेट का टेस्ट COVID 19 पॉज़िटिव आने के बाद उनके चैम्बर के साथ साथ ककरत रूम की भी गहराई से सफाई के निर्देश दिए गए।

    यह भी उल्लेख किया गया कि वे सभी न्यायालय अधिकारी और अधिवक्ता जो 03/06/20 को संबंधित मजिस्ट्रेट की अदालत में उपस्थित हुए थे, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे चिकित्सा सलाह के अनुसार स्वयं को क्वारन्टीन कर लें और सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी आवश्यक एहतियाती उपाय करें।

    संबंधित मजिस्ट्रेट, जो पिछली बार 03 जून को अदालत में उपस्थित हुए थे, उनका 09 जून को COVID19 टेस्ट पॉज़िटिव आया।

    सर्कुलर पढ़ें



    Next Story