पत्रकार राणा अय्यूब ने उन्हें देश छोड़ने से रोकने की प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई को चुनौती देते हुए दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया

LiveLaw News Network

31 March 2022 12:39 PM IST

  • पत्रकार राणा अय्यूब ने उन्हें देश छोड़ने से रोकने की प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई को चुनौती देते हुए दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया

    पत्रकार राणा अय्यूब (Journalist Rana Ayyub) ने उन्हें देश छोड़ने से रोकने की प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई को चुनौती देते हुए दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) का दरवाजा खटखटाया है।

    कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी और न्यायमूर्ति नवीन चावला की पीठ के समक्ष आज मामले का उल्लेख किया गया।

    अय्यूब के वकील ने यह कहते हुए जल्द से जल्द सूचीबद्ध करने की प्रार्थना की कि वह अपनी पूर्व प्रतिबद्धताओं के कारण लंदन और इटली की यात्रा पर जाने वाली है। उन्होंने कहा कि उन्हें कल (शुक्रवार) की फ्लाइट रे रवाना होना है।

    पीठ ने वकील से कहा कि अगर वह आज सुबह 11 बजे से पहले मामला दायर करते हैं तो इसे कल सूचीबद्ध किया जाएगा।

    बता दें, ईडी द्वारा जांच की जा रही कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी अय्यूब को मंगलवार को लंदन जाने से रोक दिया गया था। उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर रोका गया था।

    Next Story