लॉकडाउन के दौरान राजस्थान हाईकोर्ट ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 5 हज़ार से अधिक मामलों पर सुनवाई की
LiveLaw News Network
18 May 2020 11:27 AM IST
COVID-19 (कोरोना वायरस) संक्रमण के चलते लॉकडाउन के दौरान दो माह से कम अविध में दिनांक 23.03.2020 से 15.05.2020 के मध्य राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा 5227 मामलों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई की गई है। इस दौरान अधीनस्थ न्यायालयों द्वारा भी 15820 मामलों में वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग से सुनवाई की गई। राजस्थान उच्च न्यायालय की ओर जारी प्रेस रिलीज़ में सुनवाई के उक्त आंकड़ों का विवरण दिया गया।
लॉकडाउन की शुरुआत से राजस्थान हाईकोर्ट द्वारा अत्यावश्यक प्रकृति के मामलों की सुनवाई निरंतर रखने का निर्णय लिया था और इसके लिए अत्यावश्यक प्रकृति के मामलों की मेंशनिंग ईमेल के माध्यम से करने की सुविधा शुरू की गई। साथ ही मेंशनिंग के लिए उच्च न्यायालय की वेब साइट पर एक पोर्टल भी उपलब्ध कराया गया है। नये प्रकरण या दस्तावेज पेश करने के लिए न्यायालय न आना पड़े, इसे देखते हुए ई-फाइलिंग की सुविधा की भी शुरुआत की गई थी। नये प्रकरण पेश करने के लिए र्इमेल की सुविधा भी दी गर्इ।
वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के प्रति अधिवक्ता एवं पक्षकारों के रुझान एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्राप्त होने वाले सार्थक परिणामों को देखते हुए उच्च न्यायालय द्वारा सुनवाई के लिए गठित पीठों की संख्या भी बढ़ाई गई एवं साथ-साथ सुनवाई भी प्रतिदिन की जाने लगी है।
अधीनस्थ न्यायालय से संबंधित आदेश भी ई-मेल के माध्यम से तुरंत अधीनस्थ न्यायालयों को प्रेषित कर दिए जाते हैं जिससे कि अधीनस्थ न्यायालय उन आदेशों की पालना अविलम्ब कर सकें।