आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में सात नए न्यायाधीशों की नियुक्ति की अधिसूचना जारी

LiveLaw News Network

11 Feb 2022 5:43 AM GMT

  • आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में सात नए न्यायाधीशों की नियुक्ति की अधिसूचना जारी

    भारत के संविधान के अनुच्छेद 217 के खंड (1) द्वारा प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए राष्ट्रपति ने आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में अपने संबंधित कार्यालयों का कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से सात नए न्यायाधीशों की नियुक्ति की है।

    (1) कोनाकांति श्रीनिवास रेड्डी उर्फ श्रीनिवास रेड्डी,

    (2) गन्नामनेनी रामकृष्ण प्रसाद,

    (3) वेंकटेश्वरलु निम्मगड्डा,

    (4) तरला राजशेखर राव,

    (5) सत्ती सुब्बा रेड्डी,

    (6) रवि चीमलपति, और

    (7) वद्दीबोयाना सुजाता

    वरिष्ठता का क्रम 10 फरवरी, 2022 की अधिसूचना के अनुसार क्रमांक के समान है। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 29 जनवरी को इन नामों की पदोन्नति के लिए सिफारिश की थी। वर्तमान अधिसूचना से पहले एपी हाईकोर्ट में स्वीकृत संख्या 37 में से 20 न्यायाधीश है। नई नियुक्तियों के साथ उक्त रिक्तियां घटकर 10 हो जाएंगी।

    अधिसूचना डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें



    Next Story