हेट स्पीच को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में कई याचिकाएं, सोनिया, राहुल समेत कई हस्तियों पर कार्रवाई की मांग
LiveLaw News Network
28 Feb 2020 12:45 PM IST
दिल्ली हिंसा को लेकर अब हेट स्पीच मामले में कई याचिकाएं दिल्ली हाईकोर्ट में दाखिल हो गई हैं।
एक याचिका में ' लॉयर्स वॉयस' नामक संगठन ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा , दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर हेट स्पीच को लेकर FIR दर्ज कर मामले की जांच SIT से कराने का अनुरोध किया गया है।
याचिका में आरोप लगाया गया है कि CAA के विरोध के लिए सोनिया, राहुल और अन्य ने भड़काऊ भाषण देकर लोगों को विरोध करने को कहा और इसके चलते लोग सड़कों पर उतरे।
वहीं एक अन्य याचिका में दिल्ली हिंसा की जांच NIA से कराने को लेकर भी एक याचिका दाखिल की गई है। याचिका में एक्टिविस्ट हर्ष मंदर, फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर, आप विधायक अमानतुल्लाह खान आदि के खिलाफ FIR दर्ज करने का अनुरोध किया गया है। वकील संजीव कुमार ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है और अदालत शुक्रवार को याचिका पर सुनवाई कर सकती है।
इसके साथ ही हिन्दू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने भी दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है।याचिका में अदालत से अनुरोध किया है कि वो AMIM नेता अकबरुद्दीन और असदुद्दीन औवेसी के खिलाफ FIR दर्ज करने के निर्देश जारी करें। याचिका में कहा गया है कि ओवैसी बंधुओं ने भड़काऊ बयान दिए जिससे दिल्ली में हिंसा फ़ैली है।