'जजमेंट का कुछ हिस्सा अन्य मामलों से संबंधित है': गुवाहाटी हाईकोर्ट ने कॉपी-पेस्ट आदेश के लिए अतिरिक्त जिला न्यायाधीश की खिंचाई की
LiveLaw News Network
11 Feb 2022 2:00 PM IST

Gauhati High Court
गुवाहाटी हाईकोर्ट (Gauhati High Court) ने मध्यस्थता अपील पर सुनवाई करते हुए कहा कि कॉपी-पेस्ट के कारण न्याय पर अनुचित प्रभाव पड़ता है। यह बिल्कुल अस्वीकार्य है क्योंकि यह कानून में खराब है।
उच्च न्यायालय ने पाया कि निर्णय को सीधे पढ़ने पर, इसके कुछ भाग मामले से संबंधित हैं जबकि इसके कुछ भाग किसी अन्य मामले से संबंधित हैं।
पीठ ने कहा,
"निर्णय को पढ़ने पर ऐसा प्रतीत होता है कि निचली अदालत अब कॉपी-पेस्ट कल्चर का शिकार हो गई है। फैसले के कुछ हिस्से वर्तमान मामले से संबंधित हैं और फैसले के कुछ हिस्से कुछ अन्य मामलों से संबंधित हैं, इस मामले से संबंधित नहीं है। कॉपी-पेस्ट प्रक्रिया का सहारा लेने से न्याय पर गंभीर प्रभाव पड़ता है।"
तदनुसार, मामले को निचली अदालत में वापस भेज दिया गया और मध्यस्थता अपील का निपटारा किया गया।

