उड़ीसा हाईकोर्ट की खंडपीठ ने एक दिन में 75 फैसले सुनाए
Sharafat
24 July 2023 5:00 PM IST

जस्टिस देबब्रत दाश और जस्टिस डॉ. संजीव कुमार पाणिग्रही की उड़ीसा हाईकोर्ट की एक खंडपीठ ने सोमवार को एक दुर्लभ उपलब्धि में फैसले देने के लिए 75 मामले सूचीबद्ध किए।
मामलों में आपराधिक अपील (सीआरएलए), जेल आपराधिक अपील (जेसीआरएलए) और सरकारी अपील (जीसीआरएलए) शामिल हैं। उपरोक्त फैसले सुनाने के अलावा बेंच ने सुनवाई के लिए 13 मामलों को भी सूचीबद्ध किया था।
गौरतलब है कि जस्टिस देबब्रत दाश ने पिछले साल सितंबर में एक ही दिन में 32 फैसले सुनाए थे।
यह दुर्लभ रिकॉर्ड उड़ीसा हाईकोर्ट की 75 वीं वर्षगांठ के जश्न से पहले आया है, जिसकी स्थापना 1948 में हुई थी। भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू इस बुधवार को हाईकोर्ट के प्लैटिनम जुबली कार्यक्रम में शामिल होंगी।
कॉज़लिस्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Next Story

