NEET, JEE स्थगित नहीं की जाएंगी : केंद्रीय मंत्री
LiveLaw News Network
21 Aug 2020 7:42 PM IST

इस वर्ष NEET 2020 और संयुक्त प्रवेश परीक्षा ( JEE) स्थगित नहीं की जाएगी, NDTV ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सरकारी सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है।
NEET-JEE को स्थगित करने के लिए छात्रों द्वारा एक विशाल सोशल मीडिया अभियान के बीच यह खबर आई है। इससे पहले दिन में, राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रधान मंत्री को लिखा था और बढ़ते COVID-19 मामलों के मद्देनजर परीक्षाओं को स्थगित करने के लिए उनसे हस्तक्षेप करने की मांग की।
सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने यह देखते हुए परीक्षा स्थगित करने की याचिका खारिज कर दी थी कि यह 'छात्रों के करियर को संकट में डाल देगा।
न्यायाधीश न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा ने याचिकाओं को खारिज करते हुए कहा था कि
"जीवन को COVID-19 में भी आगे बढ़ना चाहिए। क्या हम सिर्फ परीक्षा रोक सकते हैं? हमें आगे बढ़ना चाहिए।"
JEE (मुख्य) परीक्षा 1 सितंबर से 6 सितंबर के बीच आयोजित होने वाली है। NEET परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित की गई है।